मलेरिया का बुखार
मलेरिया बुखार काफ़ी भयंकर होता है, इसमे रोगी का सारा शरीर काँपने लगता है और सर्दी के मारे उसका बुरा हाल हो जाता है|
मलेरिया के लक्षण
1. तेज बुखार आना
2. उल्टी होना
3. सिर दर्द, शरीर में दर्द होना
4. ठंड लगना, कपकपी होना
5. पसीना आना
उपाय:
1. थोड़ी सी फिटकरी को तवे पर भुन ले और चूर्ण बना ले। अब 1/2 चम्मच चूर्ण पानी के साथ ले, हर 2 घंटे में ये उपाय करने पर बुखार से आराम मिलेगा।
2. ऐसे रोगी को नमक और काली मिर्च नींबू मे भर कर चूसने के लिए दें| चूसने से पहले नींबू को थोडा गरम कर लें|
3. पानी मे नींबू का रस मिलाकर उसमे शकर मिलाकर दिन मे ३ बार चार चमच पीते रहने से मलेरिया जाता रहता है|
4. ऐसे रोगियों को सुबह, दोपेहर, शाम तीनों समय एक एक सेब को छील कर खाना चाहिए, बुखार तो उतार ही जाएगा, प्रन्तु आपको पूरे ही साप्ताह तक इस सेब का कारय आरंभ रखना चाहिए|